रवींद्रनगर हत्या कांड : पुलिस के हाथ लगे कई चौंकाने वाले तथ्य

सिलीगुड़ी,4 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर में हत्या के घटना में पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे।फिलहाल, सिलीगुड़ी पुलिस ने सुशील दास की हत्या के मामले में रवींद्रनगर के उक्त घर के दो भाइयों गौतम देव और गौरव देव को गिरफ्तार कर सात दिनों के लिये पुलिस हिरासत में लिया है।


वहीं, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 2016 में उक्त घर में एक बच्चे की रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी। बताया गया है कि उक्त बच्चे का शव घर के गेट के सामने से बरामद किया गया था।बच्चे का नाम शुभम मंडल था। बच्चे के पिता ने बताया कि उनके लड़के की मृत्यु 19 अप्रैल 2016 को हुई थी।उस समय उसका उम्र 12 साल का था। घर के गेट के सामने उसका शव पड़ा हुआ था।

बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था। बाद में शव को पोस्टमार्टम किया गया था,लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं ली थी। बच्चे के पिता बप्पा मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय घर के मालिक गौरांग देव ने उन पर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करने का दबाव डाला था।इसीलिए उस वक्त उक्त बच्चे की मौत की जांच नहीं की गई थी।हालांकि, सुशील दास की मौत के बाद यह तथ्य सामने आते ही पुलिस अधिकारियों की जांच की टीम उस घटना की जांच भी कर रही है।उल्लेखनीय है कि गत 30 नवंबर को सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर में निरंजननगर के निवासी सुशील दास का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे।


सुशील दास पेशे से कबाड़ी वाला था। हत्या के शाम को जिस घर के सामने से उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया गया था उस घर से उसका तराजू और बटखारा वाला बैग मिला था। इसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस घटना की जांच शुरू की। लेकिन सुशील दास का बैग घर के अंदर कैसे पहुंचा इसको लेकर पुलिस को पहले से ही उक्त घर के दोनों भाई गौतम देव गौरव देव पर संदेह था।

पुलिस उन्हें कल थाने में ले आई और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों और किस वस्तु से उक्त व्यक्ति की हत्या की गयी थी उसकी जानकारी नहीं मिली है।उसकी तलाश जारी है और घटना की जांच के लिए कुछ दिनों में फॉरेंसिक टीम भी सिलीगुड़ी में पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *