राजगंज के मालीभिटा इलाके में खाली मैदान संलग्न घर पर रखा गया दूसरे राज्य से लौटे श्रमिकोें को

राजगंज, 20 मई (नि.सं.)। राजगंज के मालीभिटा इलाके में दूसरे राज्य से लौटे तीन श्रमिकोें को एक खाली मैदान संलग्न घर पर रखा गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार राजगंज के शिकारपुर ग्राम पंचायत के मालीभिटा इलाके के तीन युवक सिक्किम में श्रमिक के काम करने के लिये गये थे। मंगलवार को वह लोग घर लौट कर आये है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उक्त तीनों युवकों को क्वारेंटाइन में रखने की मांग की है।


खबर मिलते ही बेलाकोवा चौकी की पुलिस व ग्राम पंचायत प्रधान रंजिता राय घटनास्थल पर पहुंचे।निवासियों को क्षोभ को देखते हुए तीनों श्रमिकों को गांव के पास खाली मैदान संलग्न एक घर पर रखा गया है।श्रमिकों ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण सिक्किम में फंस गये थे। मंगलवार को घर लौटे है। वे लोग घर में घुसने से पहले राजगंज ग्रामीण अस्पताल में जाकर प्राथमिक जांच करवाये है।

अस्पताल प्रबंधन ने उन लोगों को 14 दिनों के लिये होम क्वारेंटानइ मेें रहने को कहा है। लेकिन स्थानीय लोगोें ने इसे मानने से इंकार कर रहे है। ग्राम पंचायत प्रधान रंजिता राय ने कहा कि ग्रामीणों की आपत्ति के कारण श्रमिकों को गांव के बगल में एक घर में रखा गया है। उन लोगों को ग्राम पंचायत की ओर से खाद्य सामग्रियां देकर सहायता की जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *