राजगंज बाजार में चोरों ने एक ही रात चार दुकानों में किया हाथ साफ

राजगंज, 8 फरवरी (नि.सं.)। इलाके में सक्रिय चोरों ने ठंड का फायदा उठाते हुए सोमवार की रात राजगंज बाजार में चार दुकानों को अपना निशाना बनाया। बताया गया है कि चोरों ने तीन सोेने की दुकान और एक किराना दुकान पर अपना हाथ साफ किया है। चोरी राजगंज थाने से कुछ दूरी पर ही हुई है।


इस संबंध में किराना दुकान के मालिक संजय सरकार ने बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर टूटे हुए हैं और दुकान के अंदर से सामान गायब है। साथ ही चोर दुकान के सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी ले गये है। दुकान के सामान सहित करीब 25 हजार रुपये नकद चोरी हो गए है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सुना है कि सिविक वालंटियर रात में पहरा देने के दौरान वह सो रहा था। हाल ही में बाजार में दो दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। हम चाहते हैं कि पुलिस व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराए।

वहीं,सोने की दुकान के मालिक मंगल सोनार ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर तोड़ कर करीब 2 लाख रुपये की सोना-चांदी के जेवरों पर अपना हाथ साफ किया है। दो अन्य सोने की दुकानों के मालिक अजय शाह और गौतम राय नामक एक कर्मचारी ने भी इसी तरह के आरोप लगाए है। बाजार में बार-बार हो रही चोरी को लेकर व्यवसायियों ने पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जताई है।


दूसरी ओर, व्यवसायी समिति के सचिव संजीव मोदक ने कहा कि सिविक वालंटियर रात में पहरे पर रहते है, लेकिन सोए रहते है। एक हफ्ते पहले बाजार में एक सोने की दुकान और एक किराने की दुकान चोरी की वारदात घटी थी।

चोरों ने एक बार फिर से दस्तक देते हुए एक रात में चार दुकानों को अपना निशाना बनाया है। व्यवसायी समिति की ओर से पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *