राजगंज,7 दिसंबर (नि.सं.)। आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। यह घटना शुक्रवार रात को राजगंज ब्लॉक अंतर्गत पानीकौरी गांव में घटी हैं। आज राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनके साथ रहने का आश्वासन दिया।
बताया गया है कि राजगंज ब्लॉक अंतर्गत पानीकौरी गांव के निवासी संजीव सरकार दिहारी मजदूद के रूप में काम करते हैं। उनके घर में उनकी पत्नी और एक बेटा और एक बेटी भी हैं। बीती रात उनके घर में आग लगी। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। घर में आग लगी देख स्थानीय लोग पहले आग बुझाने के लिए आगे आये। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन घर के सभी सामान सहित सभी कागजात जलकर राख हो गये।
घर के मालिक संजीव सरकार ने बताया कि कल रात जब आग लगी तो घर में कोई नहीं था। वे घर के पास एक शादी समारोह में गये थे। इस अग्निकांड के कारण घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। हजारों रुपये नकद समेत कपड़े और दोनों बच्चों के जरूरी कागजात जलकर राख हो गये।
इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि मुझे आज सुबह पता चला कि पानीकौरी में संजीव सरकार के घर में आग लगने की घटना हुई है। मैं आज परिवार से मिलने आया हूं। मैं त्रिरपाल, कंबल और कुछ कपड़े दिया हूं। परिवार को सरकार से हर तरह का मुआवजा दिलाने की व्यवस्था की जायेगी।