राजगंज ट्रैफिक पुलिस की सकारात्मक पहलः भीषण गर्मी में वाहन चालकों को ग्लूकोज युक्त ठंडा पानी पिला रहे ट्रैफिक पुलिस

राजगंज,12 मई (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा पारा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। हालत यह है कि लोग दिन में घरों से निकलने में घबरा रहे हैं। सुबह से ही आसमान से आग बरसने का सिलसिला शुरू हो जाता है। मई के महीने में ही पड़ रही जून जैसी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।


ऐसे में आज राजगंज ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को इस गर्मी से राहत देने के लिये ग्लूकोज युक्त ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया है। आज राजगंज के फाटापुकुर मोड़ पर राजगंज ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में चालकों को ग्लूकोज युक्त ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया।

इस संबंध में राजगंज ट्रैफिक ओसी अतुल दास ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में भी वाहन चालक अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए वाहन चला रहे हैं। हमने उनके बारे में सोचकर यह पहल की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom