राजगंज, 29 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत 9 नंबर कॉलोनी में एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम पार्थ बेपारी(19) है। मृतक के पिता मनोरंजन बेपारी ने कहा कि बुधवार शाम करीब 5 बजे पार्थ घर में घुसा कर दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन शाम होने के बाद भी जब वह घर से निकला तो उन लोगों को संदेह हुआ।
इसके बाद घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो पार्थ पंखे से लटका हुआ था। बाद में उसे राजगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का प्राथमिक अनुमान है कि प्रेम प्रसंग के चलते पार्थ ने आत्महत्या की है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही राजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।