राजगंज ग्रामीण अस्पताल में पुलिस कैंप का उद्घाटन

राजगंज,5 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज ग्रामीण अस्पताल में डॉक्टरों,स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों की सुरक्षा के लिए पुलिस कैंप का उद्घाटन किया गया। इस पुलिस कैंप का उद्घाटन आज जिला पुलिस अधीक्षक उमेश गणपत खंडबहाले और राजगंज ग्रामीण अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन तथा राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने किया। बताया गया है कि उक्त पुलिस कैंप पर हर वक्त पुलिस तैनात रहेगी। इसमें एक एएसआई रैंक के पुलिस अधिकारी, पुलिस ऑफिसर, कांस्टेबल और सिविक वालंटियर होंगे।


राजगंज ग्रामीण अस्पताल में 45 बिस्तरों वाला विभाग है। डॉक्टरों की संख्या10 लोग हैं। यहां प्रतिदिन लगभग 500 मरीज आते हैं। अस्पताल से राजगंज थाने की दूरी करीब कई किलोमीटर है। जिससे अगर कोई समस्या होती है तो पुलिस को अस्पताल पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इस पुलिस कैंप के खुल जाने से डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित महसूस करेंगे।

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक उमेश गणपत खंडबहाले ने कहा कि यह पुलिस कैंप सिर्फ राजगंज ग्रामीण अस्पताल में ही नहीं है बल्कि जिले के अन्य ग्रामीण अस्पतालों, सदर अस्पताल, जिला अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी यही कैंप बनाया जाएगा। सुरक्षा के लिए पुलिस कैंप में हर वक्त पुलिस तैनात रहेगी।


इस दौरान राजगंज ग्रामीण अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन तथा राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, सीएमओएच असीम हलदर, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल राय राजगंज थाने के आईसी अनुपम मजूमदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş