राजगंज,14 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज में राय साहब ठाकुर पंचानन वर्मा की 160वीं जयंती मनाई गयी। आज राजगंज ब्लॉक अंतर्गत माझियाली ग्राम पंचायत के मेहंदीगाछ में करतोया नदी के किनारे चेयारीखड़ी में क्षत्रिय राजवंशी कुलगुरु कुलशिष्य एवं भक्त समाज सेवा संस्थान द्वारा यह दिवस मनाया गया। ठाकुर पंचानन वर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान कुलगुरु कुलशिष्य और भक्त समाज सेवा संस्थान केंद्रीय कमिटी के सचिव हरदेव अधिकारी, जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के अध्यक्ष करुणाकांत अधिकारी, टयाल सिंह राय, प्रफुल्ल राय, हसीबुल मोहम्मद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।