बैठक में सिरकत करने आये राजू बिष्ट ने तृणमूल कांग्रेस पर साधा निशाना

सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं.)।तृणमूल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता असभ्यता फैला रही है और इसी लिए इनके खिलाफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ आवाज उठा रहे है। लेकिन, जिस तरह से तृणमूल कोंग्रेस के नेतृत्व उन पर जुबानी हमला कर रही है, वो सही नहीं है। राजपाल अपना कार्य सही रूप से कर रहे है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी में दल के सांगठनिक बैठक के दौरान दार्जिलिंग जिला सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने यह बात कही।


वहीं, बैठक में शामिल होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजू बिष्ट ने कहा कि 2021 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है।2021 में तृणमूल कांग्रेस को हराकर भाजपा जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में संविधान का पालन किये बिना सब कुछ हो रहा है। इसलिए संविधान की रक्षा के लिए राज्यपाल अपना कार्य कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले तृणमूल के कई सांसद और विधायक हमारी पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने हम से संपर्क भी किया है।

सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड स्थित एक भवन में आज भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश चौहान, राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन, प्रदेश महामंत्री अमिताभ चक्रवर्ती, बालुरघाट के सांसद सुकांत मजुमदार और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट समेत अन्य नेता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *