सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। केंद्र सरकार के श्रम कानून को निरस्त करने की मांग में सिलीगुड़ी में सीटू की दार्जिलिंग जिला कमिटी ने रैली निकाली है। आज सीटू ने सिलीगुड़ी के लालमोहन मौलिक निरंजन घाट से एक विरोध रैली निकाली है।
इस रैली का नेतृत्व सीटू के जिला सचिव समन पाठक ने किया। यह रैली विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर सिलीगुड़ी महकमाशासक कार्यालय के सामने पहुंची। हालांकि वहां पहले से ही विशाल पुलिस वाहिनी तैनात थी।
रैली जैसे ही महकमाशासक कार्यालय पहुंची पुलिस ने रैली को रोक दिया। हालांकि रैली बैरिकेड तोड़कर आगे बड़ी और संगठन के सदस्यों ने महकमा शासक के कार्यालय के सामने एक कार्यसूची किया।