आरजी कर घटना के विरोध में बागडोगरा में भाजपा ने किया सड़क जाम

बागडोगरा,16 अगस्त (नि.सं.)। आरजी कर घटना के विरोध में भाजपा बागडोगरा में विरोध रैली और पथावरोध में में शामिल हुई। माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी से भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बागडोगरा बिहार मोड़ पर सड़क जाम कर दिया।


उन्होंने हाथों में प्लैकार्ड लेकर आरजी कर घटना के दोषियों को सजा देने की मांग की। भाजपा के विरोध रैली और सड़क जाम को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्कि हो गई। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन ने पूरी घटना पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।उन्होंने कहा कि यह सरकार दोषियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibomcasibom 726casibomOnwincasibom girişcasibombaywingrandpashabet girişholiganbetjojobet giriş