सिलीगुड़ी, 16 अगस्त (नि.सं.)। आरजी कर घटना के विरोध में एसयूसीआई ने 12 घंटे का बंद बुलाया है।आज सुबह से ही बंद समर्थक सिलीगुड़ी की सड़कों पर उतरे है। आरजी कर के डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म, हत्या और बुधवार रात को आरजी कर में तोड़फोड़ करने के मामले में शुक्रवार को बंद का आह्वान किया गया।
एसयूसीआई ने आज सुबह से शहर की विभिन्न सड़कों पर रैली निकाली है। साथ ही बंद समर्थकों ने विभिन्न बाजारों में जाकर व्यवसायियों से दुकानें बंद करने का अनुरोध किया।