रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 15 फरवरी (नि.सं.)। रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में आज सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस की तरफ से सेवक मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान युवा कांग्रेस के समर्थकों ने केंद्र सरकार को जल्द से जल्द रसोई गैस के बढ़े दाम को वापस लेने की मांग की।


 सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस नेता रोहित तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार अच्छे दिन का वादा कर आम लोगों को गुमराह कर रही है। अब तो रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया गया है। महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान, एनआरसी, सीएए, एनपीआर को लेकर व्यस्त है। जिस वजह से आम जनता के हक के लिए आज सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस सड़क पर उतरी हैं।

अगर रसोई गैस के बढ़े हुए मूल्य को केन्द्र सरकार वापस नहीं लेती है तो आने वालों कुछ दिनों में युवा कांग्रेस जबरदस्त आंदोलन करेगी। वहीं प्रदर्शन के दौरान सेवक मोड़ में यातयात बाधित करने के वजह से सिलीगुड़ी थाना ने युवा कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *