सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (नि.सं.)। नगर निगम के पास वाली गली में रोटी और तड़का की दुकानों पर लोगों की भीड़ के कारण सड़क पर आवाजाही करने में लोगों को समस्या हो रही है। पार्किंग के कारण सड़क बंद हो गया है।
सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल और सिलीगुड़ी कॉलेज सामने हैं। यहां तक की जाम के कारण छात्र-छात्राओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेयर गौतम देव ने उस सड़क को खाली कराने का आदेश दिया। आज नगर निगम में जाते समय मेयर को सड़क पर अतिक्रमण नजर आया।
इसके बाद वे नगर निगम के अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे। सड़क पर कब्जे पर मेयर ने कहा कि महत्वपूर्ण सड़क पर कब्जा कर लिया गया है। दुकान पर आने वाले लोग बाइक-स्कूटी सड़क पर खड़ी करके चले जा रहे है। हम व्यवसयियों को नोटिस देंगे।