सिलीगुड़ी, 7 फरवरी (नि.सं)। रूबेला वैक्सीन को लेकर सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में एक जरूरी बैठक की गई। इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीनस्थ सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षक, मेयर, दार्जिलिंग के जिलाशासक, मेडिकल अधिकारी शामिल हुए। बताया गया है कि रूबेला वैक्सीन लेने में शहर के स्कूल आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की तुलना में काफी पीछे हैं।
इस पर मेयर एवं जिलाशासक ने क्षोभ प्रकट किया। आज की बैठक में इस पर चर्चा हुई। रूबेला वैक्सीन 11 फरवरी तक पूरा करना होगा। जिलाशासक ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो स्कूलों को पत्र भेजे जाएंगे।