सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में संघती मोड़ गणेश पूजा कमिटी ने महापीठ तारापीठ के तर्ज पर गणेश पूजा का आयोजन किया है। इस साल तारापीठ के तर्ज पूजा मंडप बनाया गया है। कोरोना के चलते दो साल सादगी तरीके से पूजा का आयोजन किया गया था।
लेकिन इस बार कई लाख रुपये के बजट से पूजा का आयोजन किया गया है तारापीठ मंदिर के तर्ज पर मंडप बनाया गया है। उसी थीम पर मूर्ति बनाई गई है। पूजा आज से शुरू हो गई है।