तस्करी से पहले भारी मात्रा में सांप का जहर बरामद, तीन गिरफ्तार  

फांसीदेवा, 28 फरवरी (नि.सं.)। भारी मात्रा में सांप के जहर की तस्करी से पहले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम मोहम्मद शाहनवाज, तौहीद आलम और मोहम्मद अजमल है। तीनों तस्कर उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर के रहने वाले है।


बताया गया है कि मंगलवार को गुप्त सुचना पर कार्शियांग डिवीजन के बागडोगरा वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो फांसीदेवा ने बिधाननगर के मुरलीगंज के महानंदा ब्रिज पर एक चार पहिया वाहन और एक स्कूटी को जब्त किया। इसके बाद बांग्लादेशी अखबार में लिपटे दो कांच के जार से 3 किलो 798 ग्राम सांप का जहर बरामद किया गया। जिसके बाद वन विभाग ने तस्करी से पहले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत पेश किया गया है।

इस संबंध में बागडोगरा रेंजर ने बताया कि दो कांच के जार में सांप का जहर था। यह सफलता गुप्त सुचना पर मिली है। तस्करी से पहले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सांप के जहर को बांग्लादेश से लाया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *