सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर खुला था स्कूल, बीडीओ ने कराया बंद

अलीपुरद्वार, 3 अगस्त (नि.सं.)। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।अभी स्कूल कब खोले जाएं और कैसे खोले जाएं इस पर विचार चल रहा है। लेकिन अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्जॉक अंतर्गत हैमिल्टनगंज इलाके में सरकारी पाबंदियों को दरकिनार करते हुए एक अंग्रेजी माध्यम का निजी स्कूल खोला गया था।


वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कालचीनी के बीडीओ मौके पर पहुंचे और स्कूल को बंद करवाया। कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि हैमिल्टनगंज इलाके में एक अंग्रेजी माध्यम का निजी स्कूल खोल कर छोटे बच्चों को पढ़ाया जा रहा था।

सरकारी पाबंदियों के मुताबिक फिलहाल स्कूल बंद रखने के लिये कहा गया है। इसलिए जैसे ही हमें खबर मिली हम मौके पर पहुंचे और स्कूल के शिक्षकों से छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने का अनुरोध किया। हम नहीं चाहते कि किसी बच्चे को नुकसान पहुंचे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *