राजगंज,14 अगस्त(नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस से पहले विभिन्न जगहों के साथ-साथ आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने फूलबाड़ी-गाजोलडोबा राजकीय सड़क के नावापाड़ा मोड़ पर स्पेशल नाका चेकिंग अभियान चलाया है।इस खास दिन पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए आज वाहनों से लेकर बाइक की भी जांच की गई।
इसके अलावा प्रत्येक वाहन का नंबर दर्ज किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर कोई यातायात नियमों के अनुसार गाड़ी चला रहा है या नहीं इसकी भी जांच की गई। यह चेकिंग बुधवार को पूरे दिन जारी रहेगी।