सावधान! रात में अनजान लोगों की सहायता करने से पहले हो जाए सतर्क, कहीं मदद करना आपको पड़ न जाए महंगा

राजगंज, 15 जनवरी (नि.सं.)। रात के समय किसी अनजान लोगों की सहायता करने से पहले थोड़ा सावधान हो जाइये। कही ऐसा न हो कि सहायता करने के नाम पर आपको खुद मदद की आवश्यकता पड़ जाये। दरअसल, सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी के रहने वाले एक एंबुलेस चालक के साथ कुछ इसी तरह की घटना घाटी है।


बताया गया है कि, बीते कल एंबुलेस चालक एमडी हाफिज अली फूलबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल से एक मरीज को लेकर धूपगुड़ी गया था। वहीं,वापस सिलीगुड़ी लौटने के क्रम में रात के समय जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के पास तीन लोगों ने हाफिज से मदद मांगी। बीमाड़ होने का बहाना बनाते हुए तीनों ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल तक छोड़ने की बात कही। जिसके बाद हाफिज ने इन बदमाशों के झांसे में आते हुए तीनों को अपनी एंबुलेस में बैठा लिया।

इधर, प्लान के तहत सुनसान रास्ते पर तीनों बदमाशों ने गाड़ी रूकवाते हुए हाफिज पर स्क्रू ड्राइवर से हमला कर लूटपाट की कोशिश करने लगे। इस घटना में हाफिज गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन, अपनी हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए तीनों बदमाशों को लेकर फाटापूकूर के पास वो पुलिस की वाहन देख चिल्लाने लगा। जिसके बाद तीनों बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। लेकिन, फाटापूकूर टोल प्लाजा पर तीनों बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है। दूसरी तरफ राजगंज थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गयी है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *