स्कूल फीस माफ करने की मांग में ‘Students Unity Against Fee Hike’ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (नि.सं.)। स्कूल फीस माफ करने की मांग में गुरुवार को ‘Students Unity Against Fee Hike’ के तरफ से जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। कोरोना के इस महामारी में सभी शिक्षण संस्थान लंबे समय से बंद हैं। वहीं, विद्यार्थियों का आरोप है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा रद्द होने के बावजूद भी परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया गया।


इसी को लेकर विद्यार्थियों ने काफी देर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने हाथों में प्लेकार्ड लेकर धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने जल्द से जल्द परीक्षा शुल्क वापस करने और स्कूल फीस माफ करने की मांग की।

संगठन के सदस्य जाकिर हुसैन ने कहा कि वर्तमान में कई परिवार बेरोजगार है। ऐसे में कई लोगों के लिए स्कूल फीस देना संभव नहीं है। उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव प्रमाणिक ने कहा कि मामले को संज्ञान में रखा गया है। इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जयेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş