सिलीगुड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। स्कूल यूनिफॉर्म बदलने के प्रतिवाद में अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। राज्य सरकार के अधीन सभी स्कूलों में यूनिफॉर्म बदलने का फैसला लिया गया है। आज इसी के प्रतिवाद में सिलीगुड़ी गर्ल्स प्राथमिक विद्यालय की छात्राएं और उनके अभिभावकों ने आवाज उठाई है। यूनिफॉर्म बदलने के फैसला को लेकर विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन होगा।
आज अभिभावकों ने स्कूल यूनिफॉर्म बदलने के विरोध में हाथों में प्लैकार्ड लेकर सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क पर विरोध किया। इसके बाद अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (प्राथमिक) प्राणतोष माइती को एक ज्ञापन सौंपा।
अभिभावकों ने कहा कि इस स्कूल की यूनिफॉर्म क्यों बदली गई? हमें इसका जवाब चाहिए। हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि यूनिफॉर्म बदलने के बजाय सफेद-मैरून रंग के यूनिफॉर्म रखा जाये।
वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक (प्राथमिक) प्राणतोष माइती ने कहा कि यूनिफॉर्म बदलने को लेकर मुझे यह पहली शिकायत मिली है। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।