सिलीगुड़ी, 14 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी प्राथमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल यूनिफॉर्म बदलने का एक बार फिर विरोध किया है। दरअसल, राज्य सरकार ने सभी स्कूलों का यूनिफॉर्म बदलने का सिद्धांत लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद से ही पूर्व छात्र – छात्राओं से विभिन्न स्कूलों के अभिभावक विरोध में आ गए है।
इससे पहले भी सिलीगुड़ी प्राथमिक बालिका विद्यालय अभिभावकों ने इस फैसले को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था। इसी मांग को लेकर आज एक बार फिर जिला ग्रामीण विकास विंग के परियोजना निदेशक को अभिभावकों ने ज्ञापन सौंपा है।
अभिभावकों का कहना है कि यूनिफॉर्म का रंग नहीं बदला जाना चाहिए। क्योंकि सिलीगुड़ी प्राथमिक बालिका विद्यालय की यूनिफॉर्म 75 वर्ष पुराना है।यूनिफॉर्म विद्यालय की परंपरा को निभा रही है। यदि यूनिफॉर्म का रंग बदला गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।