सर्वर डाउन,परीक्षा न दे पाने के कारण परीक्षार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

धूपगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। सर्वर डाउन होने के कारण वेबसाइट नहीं खुली।प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं होने के कारण रवींद्रभारती विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन विभाग के धूपगुड़ी सेंटर के परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाये।


बताया गया है कि आज चौथे सेमेस्टर के 272 विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाये। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोरोना में ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा लेने की घोषणा की थी। इसीके मद्देनजर विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हुई है।

इसी के तरह आज धुपगुड़ी सुकांत महाविद्यालय में रवींद्रभारती विश्वविद्यालय के परिसर में ऑनलाइन परीक्षा थी। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण परीक्षार्थी परीक्षा नहीं पाये। विद्यार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वर खराब होने के कारण वे लोग प्रश्नपत्र डाउनलोड नहीं कर सके।वहीं, आरोप है कि सुबह 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक परीक्षा होने की बात थी, लेकिन दोपहर होने के बाद भी वेबसाइट नहीं खोला गया।


जिसके कारण विद्यार्थी काफी चिंतित हैं। यदि वे लोग परीक्षा नहीं दे पाये तो उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा।इसी के कारण विद्यार्थियों ने रवींद्रभारती विश्वविद्यालय के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

इस संबंध में रवींद्रभारती विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर के कर्मचारियों ने कहा कि यह समस्या केवल धूपगुड़ी सेंटर में नहीं बल्कि पूरे राज्य में परीक्षाओं में समस्याएं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *