बागडोगरा, 27 नवंबर (नि.सं.)। एक शख्स पर चॉकलेट का लालच देकर पांच साल की बच्ची का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। घटना सामने आते ही बागडोगरा के गोसाईपुर संलग्न इलाके में काफी उत्तेजना फैल गयी। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। स्थिति को संभालने के दौरान बागडोगरा थाने के एएसआई घायल हो गये।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इलाके का एक पांच साल की मासूम घर के बगल के मैदान में खेल रही थी। आरोप है कि अपूर्व देबनाथ ने मासूम को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गया और उसका यौन शोषण किया। घटना के दो दिन बाद मासूम की शारीरिक स्थिति बिगड़ गई। तब मासूम की मां ने उससे पूछा तो पूरी घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी के घर में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। घटना के बाद आसपास भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पाकर बागडोगरा थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। घटना में बागडोगरा थाने के एक एएसआई घायल हो गये। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित परिवार की ओर से बागडोगरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है।परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत भेजा गया है। बागडोगरा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।