शहर के मुख्य मार्गों पर टोटो का यातायात बंद करने की मांग में सिटी ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (नि.सं.)। शहर के मुख्य मार्गों पर बिना नंबर वाले टोटो का यातायात बंद होना चाहिए। आज इसी मांग को लेकर शहर के सिटी ऑटो चालकों ने अपनी आवाज बुलंद की है। आज सिटी ऑटो चालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सिटी ऑटो बंद रखकर विवेकानंद भवन के सामने प्रदर्शन किया। वहीं, अपनी मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन भी सौंपा।


सिटी ऑटो चालकों का कहना है कि पुरानी सिटी ऑटो की जगह बैंक से लोन लेकर नई सिटी ऑटो खरीदी गई है। जिस वजह से बैंक को ईएमआई चुकानी पड़ती है। राज्य सरकार को टैक्स भी देना पड़ता है।

इस बीच लॉकडाउन की वजह से लम्बे समय से सिटी ऑटो नहीं चला पा रहे थे। अब शहर के मुख्य मार्गों पर बिना नंबर वाले टोटो जाल देखा जा रहा है। जिससे यातायात बाधित हो रही है। बेवजह तेल जल रहा है। इसलिए शहर के मुख्य मार्गों पर बिना नंबर वाले टोटो को चलने से प्रशासन को रोकना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş