राजगंज,28 जून (नि.सं.)। धान से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। यह घटना शनिवार दोपहर साहूडांगी-गंडारमोड़ राजकीय सड़क पर बलराम हाट संलग्न इलाके में घटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धान से लदी लॉरी बलराम संलग्न एक फैक्ट्री की ओर जा रही थी।
उसी समय अचानक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। लॉरी चालक मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर कैनल मोड़ ट्रैफिक आउट पोस्ट और भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त लॉरी को बरामद कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।