सिलीगुड़ी, 26 जुलाई(नि.सं.)। पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टापाध्याय की गिरफ्तारी के बाद से विभिन्न संगठन शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, डीवाईएफआई दार्जिलिंग जिला कमिटी ने आज सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किया है।
बताया गया है कि संगठन की ओर से सिलीगुड़ी में खेलाघर मोड़ के पास सिलीगुड़ी प्राइमरी स्कूल परिषद के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि एसएससी शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के दोषी लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
संगठन की ओर से सागर शर्मा ने कहा कि जब से तृणमूल सरकार सत्ता में आई है। शारदा, नारद आदि शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इस भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।