सिलीगुड़ी: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सोने की दुकान में की डकैती, जांच में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी, 11 फ़रवरी (नि.सं.)। बंदूक की नोक पर पांच बदमाशों ने शिव मंदिर स्थित एक सोने की दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना से पूरे शिव मंदिर बाजार इलाके में सनसनी फैल गई है। व्यवसायी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे है।


दरअसल बीती रात करीब 10 बजे के आसपास प्रतिदिन की तरह ही शिवमंदिर बाजार इलाके में व्यवसायी दुकान बंद करके अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक सवार पांच बदमाश शिव मंदिर बाजार इलाके में प्रवेश कर सीधे एक सोने की दुकान के अंदर घुस गए। इसके बाद दुकान के सभी लोगों को बंदूक की नोक पर लेकर सोने के अलंकार लेकर आराम से निकल गए। इधर, घटना के बाद शिव मंदिर बाजार इलाके में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही माटीगाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।

फिलहाल माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त में जुट गई है। वहीं, आज सुबह एक बार फिर माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। दूसरी तरफ, व्यवसायियों ने बताया कि इस तरह की घटना पहली बार शिव मंदिर बाजार इलाके में घटी है। व्यवसायियों का मानना है कि बदमाशों ने पहले दुकान की रेकी की होगी। इसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking Girişpusulabet girişholiganbetBets10holiganbet girişmarsbahis giriş