सिलीगुड़ी के सड़कों पर सिटी ऑटो की अवैध पार्किंग, व्यवसायियों मेें क्षोभ

सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। पूरे सिलीगुड़ी में सड़कों पर इधर-उधर टोटो और सिटी ऑटो की अवैध पार्किंग ने जहां एक ओर शहरवासियों को परेशान कर रखा है वहीं दूसरी ओर, अवैध पार्किंग ने व्यवसायियों के भी नाक में दम कर रखा है।


सड़क पर जहां-तहां सिटी ऑटो की अवैध पार्किंग के खिलाफ व्यवसासियों ने क्षोभ प्रकट किया है।शहर की विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों पर अवैध पार्किंग देखी जा रही है। जिसके चलते एक तरफ ट्रैफिक की समस्या देखी जा रही तो दूसरी तरफ व्यवसासियों को समस्या हो रही है।

अवैध पार्किंग की ऐसी ही एक घटना आज सेवक रोड पर देखी गयी। इस दौरान व्यवसायी और सिटी ऑटो चालकों के बीच विवाद शुरू हुआ। व्यवसायियों ने कहा कि सिटी ऑटो पार्किंग के लिए स्टैंड बनाये गये है,लेकिन सड़क पर यह अवैध पार्किंग क्यों किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस स्थिति में वे लोग सेवक रोड के दुकान बंद रखेंगे और प्रशासन को जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करना होगा।


दूसरी ओर, सीटी ऑटो चालकों ने कहा कि पूरे शहर मेें सड़कों पर टोटो का कतार देखा जा रहा है। वे लोग भी अवैध रूप से पार्किंग कर रहे हैं। जिससे उनकी आजीविका में बाधा आ रही है।इसलिए उन्हें जहां-तहां ऑटो को रोक कर यात्रियों को उठाना पड़ता है।जब तक टोटो की समस्या हल नहीं हो जाती तब तक सिटी ऑटो की समस्या का समाधान संभव नहीं है।

हालांकि, पार्किंग की समस्या के बारे में व्यवसासियों के शिकायतों के आधार पर ट्रैफिक पुलिस की आज एक बैठक है।बताया गया है कि इस बैठक में व्यवसायियों और सीटी ऑटो चालकों को ध्यान में रखते हुए कई निर्णय लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *