सिलीगुड़ी में साइकल चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 5 अगस्त(नि.सं.)।सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोरी हुए सात किमती साइकल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम पोकाईजोत का निवासी मोहम्मद मोजाब्बेल और ज्योतिनगर का रहने वाला सुजीत दास बताया गया है।


जानकारी के अनुसार बीते कल पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली की दो लोग जलपाईमोड़ में साइकल बिक्री करने की कोशिश में इधर-उधर घूम रहे है। इस खबर के आधार पर सिलीगुड़ी थानेकी पुलिस ने अभियान चलाते हुए जलपाईमोड़ में संदेह के आधार पर दो लोगों को पकड़ कर थाने ले आयी। वहीं, पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों ने साइकल चोरी कांड का खुलासा किया। बदमाशों के बयान के आधार पर पुलिस ने वर्धमान रोड स्थित एक खाली घर से चोरी के 7 किमती साइकल बरामद किये।

बताया गया है कि ये दोनों आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों से महंगी साइकलों की चोरी करने के बाद बिक्री कर देते थे। इधर, सिलीगुड़ी थाना में साइकल चोरी की कई घटना दर्ज होने के बाद बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। वहीं, अभियान के दौरान दो चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की गयी है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasibom girişcasibomcasicasibomcasibom 726Bonus veren sitelerCasibom 2024 - 2025Canlı BahisBedava deneme bonusucasibom güncel girişcasibomcasibomcasibom