सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ और विभिन्न मांगों के लेेकर वामदलों के साथ-साथ केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन की ओर से हड़ताल का आह्वान किया है।
सिलीगुड़ी में सुबह से आहूत बंद का मिलाजुला असर देखा गया। सरकारी बसें सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन दुकानें बंद हैं। विधान मार्केट सहित कई बाजार पूरी तरह से बंद है। वहीं, जंक्शन इलाके में स्थिति सामान्य दिखी।तेनजिंग नोर्गे के बस स्टैंड से विभिन्न मार्गों की बसें रवाना हुईं और पहाड़ी यातायात भी सामान्य रहा।आज बंद को सफल बनाने के लिये बंद समर्थनकारी सड़कों पर उतरे है।
हिलकार्ट रोड पर वामदल के कार्यालय अनिल विश्वास के सामने से वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली। वाम नेता सुबह से ही कार्यालय के सामने मौजूद थे।दूसरी ओर, समर्थकों ने माल्लागुड़ी कोर्टमोड़ से भी रैली निकाली। यह रैली बर्दवान रोड एसएफ रोड, हाकिमपाड़ा की परिक्रमा की। इस दौरान समर्थकों ने कई बैंक, दुकानें और शॉपिंग मॉल को बंद करवा दिए।
वामपंथी कार्यकर्ताओं ने अनिल विश्वास भवन के सामने हिलकार्ड रोड पर वाहनों को रोक दिया। साथ ही समर्थनों ने सभी वाहन घूमा दिया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया शहर में बंंद का असर देखने को मिला।
वहीं, सीपीएम की एनजेपी लोकल कमिटी के सदस्य भी गेट बाजार में बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे। इधर, एनजेपी स्टेशन पर बंद का आंशिक प्रभाव देखा गया। ट्रेन की आवाजाही सामान्य थी लेकिन स्टेशन परिसर में यात्री न के बराबर थे।