सिलीगुड़ी में खाली घर का चोरों ने उठाया फायदा, नकद समेत जेवर उड़ाए

सिलीगुड़ी, 15 अगस्त(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो चुके है। खाली घर का फायदा उठाते हुए चोर सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि दिन-दोपहर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत उत्पल नगर इलाके से कुछ ऐसी ही घटना सामने आयी है। जहां, चोरों ने खाली घर देखकर लाखों रुपये की चोरी कर चंपत हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीते कल घर के लोग बाहर गये थे।


इस दौरान घर पर कोई नहीं था। जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों के एक दल ने उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि चोरों ने घर के तीन आलमारी का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात और 2 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए। इधर, बाद में जब घर के सदस्य वापस लौटे। तब उन्हें चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसके बाद रात में प्रधाननगर थाने को मामले की जानकारी दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibomcasibom 726casibomcasibomcasibomOnwincasibom giriş