सिलीगुड़ी में राशन वितरण में ‘भ्रष्टाचार’, डीलर की भूमिका पर निवासियों व पार्षद ने किया क्षोभ प्रकट

सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)। एक डीलर द्वारा राशन वितरण मामले में भ्रष्टाचार करने का आरोप सामने आए है। बताया गया है कि राशन के तौर पर प्रत्येक दिन चावल और आटा लोगों के नाम से आ रहा है, लेकिन उक्त चावल और आटा निवासियों को नहीं दिया जा रहा।


निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से पहले उंगलियों के निशान लेने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दिया गया है। जिसके बाद आज 28 नंबर वार्ड के बगराकोट इलाके में राशन डीलर को घेराव कर निवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद मेंं इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पार्षद संप्रीता दास भी वहां पहुंची। शिकायत मिलने के बाद फूड सप्लाई ऑफिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

आरोप है कि राशन डीलर संजय कुमार गुप्ता लंबे समय से इलाकावासियों को राशन का सामान नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं जब निवासी राशन की दुकान पर राशन लेने जाते हैं तो कहा जाता है कि चावल और आटा कम है। निवासियों ने शिकायत की कि उंगलियों के निशान लेने के बावजूद भी राशन नहीं दिया गया है। राशन वितरण में धांधली हो रही है। उन्होंने कहा कि कई सप्ताह से राशन बकाया है। जिसके बाद पार्षद ने डीलर की भूमिका पर रोष जताया है।पार्षद संप्रीता दास ने कहा कि फूड सप्लाई ऑफिस में डीलर के खिलाफ शिकायत की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *