सिलीगुड़ी,4 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम लंबे समय से बंद पड़ा है। उक्त स्टेडियम के बुनियादी ढांचे के विकास की मांग में भाजपा सड़कों पर उतरी है। आज सुबह भाजपा नेताओं ने इंडोर स्टेडियम के सामने प्लैकार्ड लेकर मौन विरोध कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम की भूमिका पर सवाल उठाया। इस दौरान सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस संबंध में शंकर घोष ने कहा कि पूर्व में इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस के अभ्यास की व्यवस्था थी,लेकिन कोविड के समय से यहां किसी भी प्रकार के खेल का अभ्यास नहीं हो रहा है। इंडोर स्टेडियम पूरी तरह से बंद है। हमारी मांग है कि इंडोर स्टेडियम को पहले की तरह खोला जाए।