सिलीगुड़ी के सुब्रत पाल ने भूकंप सूचक यंत्र का किया आविष्कार

सिलीगुड़ी, 3 मार्च(नि.सं)। भूकंप के दौरान लोगों को सचेत करने के लिए सिलीगुड़ी के एक युवक ने अलार्म जैसा एक यंत्र का आविष्कार किया है। शहर के अरविंदपल्ली का निवासी सुब्रत पाल द्वारा आविष्कार इस यंत्र से लोगों को पहले से ही भूकंप की जानकरी हो जाएगी। मालुम हो कि यह यंत्र सरकारी स्वकृति प्राप्त कर चूका है।


मंगलवार को सुब्रत पाल ने मेयर अशोक भट्टाचार्य के साथ मुलाकात कर सबसे पहले उनके हाथों में इस यंत्र को सौंपा। उच्चमाध्यमिक पास सुब्रत की दिलचस्पी इलेक्ट्रॉनिक में काफी थी और इसी कारण यंत्र का आविष्कार सफलतापूर्वक हो सका।

सुब्रत ने बताया कि जब भूकम की तीब्रता रिक्टर स्केल पर 3 से ऊपर होगी, तब यह यंत्र सिग्नल देगा। इस यंत्र से पहले से ही भूकंप की जानकरी हो जाने पर लोग अपनी सुरक्षा के इन्तेजाम पहले से ही कर सकेंगे। जिस तरह प्राकृतिक आपदा से पहले पशु-पक्षी को पूर्वभास हो जाता है, उसी तरह यह यंत्र भी कार्य करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *