नक्सलबाड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। हाथियों के हमले से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौत को रोकने के लिए सिलीगुड़ी महकमा परिषद हाथियों को जंगल तक ही सीमित रखने के लिए पौधे लगाने की योजना बना रही है। हाथियों के भोजन के रूप में जंगल के चारों ओर फल और केले के पौधे लगाए जाएंगे।सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष मंगलवार को नक्सलबाड़ी के पहाड़ गुमगुमा चाय बागान के दमदमा डिवीजन में हाथी के हमले में मारे गए मृतक के परिवार से मिले। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही।
ज्ञात हो कि शौच जाने के दौरान हाथी के हमले से विजय नाग की मौत हो गयी थी। घटना के बाद आज सहकारी सभाधिपति रोमा रेशमी एक्का, महकमा परिषद के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि सरकारी सहायता के अलावा परिवार को नौकरी देने पर भी विचार किया जायेगा। हाथियों की संख्या बढ़ने से जंगल के आसपास की परती भूमि पर हाथियों के खाने के लिए उपयुक्त फल और पेड़ लगाए जाएंगे। ताकि हाथी जंगल के अंदर ही अपना भोजन खा सके।
मृतक के भाई सुमित नाग ने कहा कि बड़े भैया विजय नाथ परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन आर्थिक सहायता और नौकरी मुहैया करा दे तो अच्छा होगा।