सिलीगुड़ी में बप्पा के आगमन की तैयारियां हुई तेज, तैयार हो रहा 30 फीट उंची प्रतिमा

सिलीगुड़ी ,24 अगस्त (नि.सं.)। गणेश पूजा में कुछ ही दिन शेष बचे है। वहीं, सिलीगुड़ी में गणेश पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। गणपति बप्पा के आगमन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इस बार सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल का सबसे बड़ा भगवान गणेश की प्रतिमा तैयार की जा रही है।


आपको बता दें कि प्रधान नगर गणेश पूजा कमिटी की तरफ से 30 फीट उंची भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई जा रही है। जो लोगों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बनने वाला है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हर वर्ष भगवान गणेश का भव्य आगमन किया जाता है, लेकिन इस बार सिलीगुड़ी में वो रौनक देखने को मिलेगी। प्रधान नगर गणेश पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार उनकी पूजा चौथे वर्ष में प्रवेश करेगी।

वहीं, मंडप में 30 फीट उंची गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गणेश पूजा के माध्यम से पर्यावरण बचाओ संदेश देने के साथ ही वृक्षारोपण को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibomcasibom 726casibomcasibomOnwincasibom girişcasibombaywingrandpashabet girişmeritking