सिलीगुड़ी,19 नवंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम सोनम ताशी तमांग और हर्ष कुमार तमांग है। बताया जा रहा है कि हर्ष बिहार के किशनगंज के निवासी है। जबकि सोनम सिक्किम के नामची का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात गुप्त सुचना पर माटीगाड़ा थाने की सफेद पोषाक की पुलिस ने चामटा ब्रिज के पास से दो युवक को पकड़ा। जब दोनों युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
जिसके बाद दोनों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह दोनों युवक किसी बड़ी घटना के अंजाम देने लिए प्लानिंग कर रहे थे। माटीगाड़ा थाने की पुलिस दोनों बदमाशों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।