सिलीगुड़ी, 14 फरवरी(नि.सं.)। नॉर्थ बंगाल एक्सोटिक पेट एसोसिएशन ने वेलेंटाइन डे पर डॉग शो आयोजित कर पालतू जानवरों के प्रति प्रेम बढ़ाने की पहल की है।नॉर्थ बंगाल एक्सोटिक पेट एसोसिएशन ने सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में ‘डॉग शो’ का आयोजन किया है।यह डॉग शो में पूरे उत्तर बंगाल के सैकड़ों कुत्तों को लाया गया है।
पहली बार शहर में इतने बड़े डॉग शो का आयोजित होने से डॉग प्रेमी काफी खुश हैं।सुबह से मालिक अपने कुत्तों को लेकर मैदान पहुंचे है। कई लोगों ने मौदान में कुत्तों को अपने पंसद के मूताबिक सजाया है। प्रदर्शनी के बाद पुरस्कार दिए जाएंगे।
पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान के विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।एसोसिएशन की ओर से सजल भवाल ने कहा कि उन्हें अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है।वेलेंटाइन डे पर लोगों और पालतू जानवरों के बीच प्यार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।वे लोग इस डाॅग शो को लेकर बहुत आशान्वित है। साथ ही आने वाले दिनों में भी डॉग शो करना चाहते है।