सिलीगुड़ी,20 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक गर्भवती गृहिणी ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया है। यह घटना डबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत पूर्व माझाबाड़ी विधान मोड़ संलग्न इलाके में घटी है। मृतक गृहिणी का नाम मंदा साहा (33) है। बताया गया है कि इससे पहले मंदा साहा की शादी हुई थी। पहली शादी से उसका एक बच्चा है। पहले पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद मंदा साहा ने कुछ साल पहले बापी बर्मन नामक एक युवक से शादी कर ली। आरोप है कि बापी बर्मन और उसके सास रेखा बर्मन शादी के कुछ महीनों के बाद रूपये और संपत्ति के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से उसके उपर अत्याचार करते थे।
इस मुद्दे पर स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य की मौजूदगी में सालिसी सभा की गई । हालांकि, सालिसी सभा के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर से उस पर अत्याचार किया जा रहा था। प्रताड़ना के चलते मंदा करीब 15 दिनों से अपने पिता के घर पर रह रही थी। इसके बाद शनिवार को घर से मंदा का फंदे से लटकता शव बरमाद किया गया। घर के अंदर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें लिखा है “बापी शुधु आमाके व्यवहार करे गेलो। एर जन्य आमार जीवनटाओ दिये दिलाम। एबार उर आत्मा शांति पाबे।”
मंदा के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मंदा तीन महीने की गर्भवती थी। अक्सर बापी बर्मन रूपये के लिए मंदा को पीटता था। बापी को करीब 12 लाख रूपये दिये गये है। आशीघर चौकी की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। दूसरी ओर, मंदा के परिवार की ओर से बापी बर्मन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बापी बर्मन को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।