सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। 31 अगस्त 1959 को खाद्य मंत्री को हटाने और खाद्य की मांग में कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में लाखों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। इसके बाद सभी लोग रैली के माध्यम से कोलकाता के महाकरण भवन की ओर जाते समय शांतिपूर्ण रैली में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। जिससे कई लोग घायल हो गए थे।
साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई थी। तब से इस दिन को सीपीआईएम द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी सीपीएम द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। आज सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार, समन पाठक,शरदिंदु चक्रवर्ती समेत अन्य नेताओं ने शहीद की वेदी पर माल्यर्पण किया।