सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पानीटंकी चौकी से कुछ ही दूरी पर एक लावारिस बैग मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया गया है कि आज शाम को स्थानीय फुटपाथ व्यवसायियों ने सेवक रोड के किनारे एक काला बैग पड़ा देखा।
काफी देर तक बैग के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन बैग के मालिक का कुछ पता नहीं चला।जिसके बाद व्यवसायियों को संदेह हुआ। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे।
सुरक्षा के लिये फुटपाथ व्यवसायियों को वहां से हटाया गया। बाद में स्निफर डॉग से चेकिंग की गई तो बैग में कई किताबें और कपड़े मिले। किताब पर मौसमी भट्टाचार्य का नाम लिखा हुआ था। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि गलती से बैग किसी ने छोड़ दिया है।