सिलीगुड़ी, 8 सितंबर (नि.सं.)। शहर में मादक पदार्थ की तस्करी का रैकेट चलाने वाला मास्टर माइंड को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने धर दबोचा है। हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला इस बार एसओजी शिकंजे में आ चूका है। गिरफ्तार मास्टर माइंड का नाम एमडी जब्बार है।
एसओजी ने आज गुप्त सूचना के आधार पर मेडिकल मोड़ संलग्न पोड़ाझार इलाके में अभियान चलाकर एमडी जब्बार को उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। जब्बार के साथ गिरफ्तार उनके दो साथियों का नाम सोनू साह और साहिल खान है।
वहीं, तीनों के पास से एसओजी को करीब 400 ग्राम ब्राउन शुगर भी बारामद की है। जिसका अनुमानित मूल्य लाखों में है। जिसके बाद एसओजी ने आगे की कार्रवाई के लिए तीनों आरोपियों को एनजेपी थाना को सौप दिया है। एनजेपी थाना तीनों को कल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेगी।