सिलीगुड़ी, 1 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। पूरे राज्य के साथ-साथ दार्जिलिंग जिला कार्यालय में भी ध्वजारोहण और शहीद की वेदी पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस मनाया गया।
इस दौरान दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष,चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती,जिला प्रवक्ता वेदब्रत दत्त समेत जिले के अन्य नेता और पार्षद उपस्थित थे। आज जिला कार्यालय के अलावा विभिन्न वार्डों व ब्लॉकों में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया।