सिलीगुड़ी, 28 नवंबर(नि.सं.)। बिरयानी का नाम सुनते ही लगभग सभी के मुंह में पानी आ जाता है। ऐसे कम ही लोग होंगे जिन्हें बिरयानी पसंद न हो। अक्सर होटलों में बिरयानी खाने के लिए लोगों की भीड़ आपने देखी होगी। लेकिन इसके के लिए लोगों को कीमत चुकानी पड़ती है।
लेकिन यदि यह बिरयानी केवल 1 रुपये में मिल जाए, तो सोचिये क्या होगा। जी हां, आपने सही सुना है। दरअसल सिलीगुड़ी में एक स्वयंसेवी संस्था ने इस अनूठी पहल की शुरुआत की है। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिवार वालों एवं जरुरतमंदों के लिए संस्था की तरफ से मात्र 1 रुपये में बिरयानी उपलब्ध करायी जा रही है।
अक्सर अस्पताल आने वाले कई लोगों को बाहर जाकर खाने का समय नहीं मिलता है। वहीं, ऐसे भी कई लोग होते है, जो बिना मूल्य भोजन करने से कतराते है। संस्था की तरफ से कहा गया कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 1 रुपये में लोगों को बिरयानी परोसा जा रहा है। मेन्यू में वेज और चिकन बिरयानी दोनों है।
आम लोगों को बिरयानी खिलाने के लिए अब तक करीब 18 कैंप बनाए जा चुके हैं। आज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कैंप के माध्यम से लोगों को बिरयानी खिलाई गयी। मरीजों के परिवार, जरुरतमंदों एवं आम लोगों को 1 रुपये में बिरयानी परोसा गया। इधर, यूनिक फाउंडेशन टीम की इस पहल को लेकर लोगों ने खूब सराहना की है।आपको बता दे कि शहर के कई लोगों ने अब तक संस्था के इस कार्य में मदद का हाथ बढ़ाया है ।