सिलीगुड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में नामी कंपनी का लोगो और नाम इस्तेमाल कर नकली सामान बेचने के आरोप में भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना अंतर्गत 40 नंबर वार्ड के एक्तियासाल बाजार स्थित एक घर को किराए पर लेकर कुछ लोग नकली सामान तैयार करने का कारोबार चला रहे थे।
यह लोग प्रेसर कूकर,ओवेन, चुल्हा,चिमनी जैसे घरेलू समान पर नामी दामी कंपनी का लोगो लगाते थे। इसके बाद सिलीगुड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में इन सामानों की बिक्री करते थे। वहीं, लोग धोखे में आकर इन सामानों को खरीद रहे थे। इधर, इसकी खबर मिलते ही भक्ति नगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस में अभियान चलाते हुए इस गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए 6 लोगों में से दो बिहार के रहने वाले है। वहीं, तीन यूपी और एक सिलीगुड़ी का निवासी बताया गया है। पुलिस ने अभियान के दौरान घर से लाखों रूपये के नकली सामान बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।