सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तर्ज पर महिला सुरक्षा के लिए दार्जिलिंग पुलिस ने भी बनाई “विनर्स दस्ता”

सिलीगुड़ी ,29 जनवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग पुलिस ने भी महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्पेशल “विनर्स दस्ता” का गठन किया है। इस दस्ते में कुल 30 महिलाएं है। जिन्हे दार्जिलिंग डीएसपी एस लेप्चा के नेतृत्व में ताइकुंडो से लेकर विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। आज इस नई महिला विनर्स दस्ता टीम को आईपीएस-आईजीपी नार्थ बंगाल डीपी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।


विनर्स टीम की तैयारियों को देखकर दार्जीलिंग जिला पुलिस एवं नार्थ बंगाल आईजीपी काफी खुश हुए। इस मौके पर दार्जिलिंग जिला एसपी संतोष निंबालकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उन लोगों ने इस महिला विनर्स दस्ता को तैयार किया है। यह टीम विशेष रूप से महिला पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करेगी। यह टीम स्कूटी के माध्यम से गश्त करेगी।

वहीं, दार्जिलिंग जिला डीआईजी अमित पी जवालगी ने कहा कि सिलीगुड़ी के कमिश्नर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिस विशेष विनर्स टीम का गठन किया गया था। उसे देखने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ऐसी ही टीम का गठन करने का निर्देश दिए थे। उसी निर्देश के तहत दो विनर्स टीम तैयार किए गए है। इस टीम में कुल 30 महिला पुलिसकर्मी है। एक टीम दार्जिलिंग और कालिंपोग और कर्सियांग में अपनी सेवा देगी।


वहीं, नार्थ बंगाल आईजीपी देवेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि रिव्यू मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी की तरह ही दार्जिलिंग में भी महिला विनर्स टीम तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत दार्जिलिंग जिला एसपी के नेतृत्व में बहुत ही कम समय में इस टीम को तैयार किया गया है। यह टीम हर विषम परिस्थिति में लड़ने के लिए तैयार है। इन विनर्स टीम को विशेष प्रशिक्षण दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *