सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस, राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल इंडिया ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई गांधी जयंती

सिलीगुड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)। राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल इंडिया ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहयोग से हावड़ा साउथ पॉइंट स्कूल करतोया के विकलांग बच्चों के साथ गांधी जयंती मनाई।


बताया गया हावड़ा साउथ पॉइंट स्कूल में सिलीगुड़ी राउंड टेबल 220 और सिलीगुड़ी लेडीज सर्कल 140 की ओर से 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इस सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमिश्नर गौरव शर्मा ने किया। वहीं, आज बच्चों के बीच कपड़े और जूते समेत अन्य सामग्रियां वितरित किया गया। इस स्कूल में लगभग 45 दिव्यांग बच्चे हैं और उनकी देखभाल एनजीओ द्वारा की जाती है।

इस दौरान सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्ननर गौरव शर्मा ने बच्चों से बातचीत की उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने विद्यालय प्रभारी दलिया धारा को विद्यालय के प्रति निरंतर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।


राउंड टेबल इंडिया 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं का एक सामाजिक संगठन है। यह संस्था साल भर कई अन्य धर्मार्थ कार्यक्रम भी आयोजित करती है। इस दौरान राहुल सिंघानिया समेत सिलीगुड़ी मेट्रोपलिटन पुलिस के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom