सिलीगुड़ी में व्यवसायी पर दबंगो का हमला, रंगदारी नहीं देने पर बंदूक की बट से हमला

सिलीगुड़ी,15 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक बार फिर दबंगई का एक मामला सामने आया है। जहां रुपये न देने पर व्यवसायी के चेहरे पर घूंसा और बंदूक की बट से दबंगों ने हमला किया है। घटना सोमवार रात सिलीगुड़ी के प्रधाननगर इलाके के निवेदिता रोड की बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि निवेदिता रोड पर कई वर्षों से विवेकानंद पल्ली का निवासी सुदीप्त साहा चाय की दुकान चला रहे है। शिकायत है कि सोमवार की रात वह जब दुकान बंद कर रहे थे। उसी समय उनकी दुकान पर कुछ युवक आए। उन्होंने सुदीप्त से एक लाख रुपये की मांग की। जब सुदीप्त ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो उसके साथ पहले गाली-गलौज किया गया। इसके बाद चेहरे पर घूंसा और बंदूक की बट से हमला किया गया है। 

इधर, घटना के बाद घायल व्यवसायी के बड़े भाई ने मंगलवार को प्रधाननगर थाने में चार युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। जिसमें चंदन प्रसाद, राजेश सोनी, रॉकी उपाध्याय और अमित प्रसाद नाम के चार युवक दुकान पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। 


शिकायत में यह भी कहा गया है कि चार युवकों ने पहले भी इस तरह रुपये की मांग की थी। सोमवार की रात फिर एक बार रुपये की मांग किया गया। जब सुदीप्त ने रुपये नहीं दिया तो उस पर हमला कर दिया गया। इधर, सुदीप्त के चिल्लाने से आस – पास के लोग इकट्ठा होने पर हमलावर युवक फरार हो गया। जाते – जाते हमलावरों ने व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दे कर गया। आरोप यह भी है कि घायल व्यवसायी को सिलीगुड़ी अस्पताल लाया गया तो हमलावर युवक फिर से वहां पहुंच गया और व्यवसायी पर एक बार फिर हमला कर दिया, लेकिन अस्पताल में काफी लोग होने की वजह से वह सफल नहीं हो पाया। 

दूसरी तरफ, शिकायत मिलने के बाद प्रधाननगर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। जबकि पूरे मुद्दे पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, शहर में एक के बाद एक इस तरह की घटनाओं से लोग चिंतित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *